डिजिटल इंडिया के साथ डिजिटल उत्तराखण्ड की शुरुआत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डिजिटल इंडिया के नेशनल कम्पेन के साथ डिजिटेल उत्तराखण्ड की शुरूआत करते हुए कहा कि हमें कनैक्टिविटी की वाइड स्ट्रेन्थ के लिए बी.एस.एन.एल. के साथ ही निजि सेवा प्रदाताओं को भी आगे लाना होगा ताकि हम इस सेवा को वहां तक पहुचाने में सफल हो सके, जिन तक हमारी सीधी पहुँच नही बन पायी है तथा जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है। सचिवालय में आयोजित डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डिजिटल उत्तराखण्ड की सार्थकता तभी है जब सभी उच्चाधिकारी इस तकनीकि का उपयोग स्वयं करें। इसके लिए उन्होंने इसे डिजिटेल योगा की तरह अपनाने को कहा। आई.टी. विभाग इसके लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करें, इसके लिए केफ्टेरिया भी खोले जाय, वहां पर कोई भी नागरिक इस तकनीकि को सीख सकें।