डिजिटल इंडिया परियोजना में उत्तराखण्ड़ की हो रही उपेक्षा : आशा मनोरमा
कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल ने आज केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री को सम्बोधित भारत दूर संचार निगम के राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय में डिप्टी जी0एम0 महेश सिंह निखुरपा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया परियोजना में उत्तराखण्ड़ की उपेक्षा पर उनका घ्यान आकर्षित किया गयाए जिसमें राज्य की पचास प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ व 3जी नेटवर्क न होने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की गई है। राज्य के बार्डर एरिया में स्थापित होने वासले 47 बेस ट्रांस रिसिवर स्टेशन बी0टी0एस0द्ध के काम अटके होने की बात की गई है यह भी कहा गया कि राज्य सरकार डिजिटल इण्डिया प्रौग्राम के तहत ग्राम पंचायतों में कामन सर्विस सैन्टर सी0एस0सी0द्ध बनाने के लिए काफी काम कर चुकी हैए किन्तु ब्राड़बैड़ सेवा न होने की वजह से उपरोक्त ग्राम पंचायतों में आॅनलाईन नागरिक सेवाओं का लाभ नही मिल पा रहा हैए सीमान्त क्षेत्रों में मोबाईल फोन नेटवर्क कनैक्टीवटीए चारधाम यात्रा रुट व प्राकृतिक विषम परिस्थितियों के कारण आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैए पर्वतीय क्षेंत्रों में विभिन्न क्षेत्र लगातार प्रकृति की नाराजगी से भी लगातार जूझते रहते है ऐसे में जनजीवन की सुरक्षा के लिए चारधाम यात्रा रुट के साथ.साथ राज्य के तमाम क्षेत्रों में 47 बेस ट्रांस रिसिवर स्टेशन ;बी0टी0एस0द्ध व ब्राड़बैड़ 3जी नेटवर्क देने के लिए तथा टेलिकाॅम कम्पनियों को भी अपनी सेवाओं को मजबूत करने की मांग की गई हैए डिप्टी जी0एम0 महेश सिंह निखुरपा ने आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में हो रहे कार्य में तेजी करेंगें। इस अवसर पर हरजीत सिंह मिन्टू, हरीश नागपाल,कपिल नागपाल, राधिका शर्मा, अंकित अनुरंजन बक्शी, मुकेश राजपूत, सुनीता भट्ट काशी, पंकज नेगी,सुशील विरमानी, खूशबू रतूड़ी, आशिया खान , लविश डोरा, ममता बसनैट, हिमांशू आदि मौजूद रहें।