डीएम ईवा ने सुनीं जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। सदूरवर्ती तहसील सल्ट की जनसमस्याओं को निस्तारण जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज प्रथम बार विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद शिकायतकर्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहित शिकायतकर्ताओं ने सल्ट, स्याल्दे, मछोड़ सहित अनेक स्थानों पर बिजली के तार झूल रहे है साथ ही अनेक पोल बदले जाने है इसके अलावा बिजली के बिल समय≤ पर नही मिल पा रहे है इस पर वहां पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक माह कि भीतर सभी समस्याओं का चक्रवार निस्तारण कर दिया जायेगा। इस अवसर पर कूनोली-भूनोला, देवीखान मोटर मार्ग के सम्बन्ध में भी लोगों ने अवश्यक कार्यवाही करने की बात उठायी इस पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 ने कहा कि मौके पर पहुॅचकर समस्या का निदान कर दिया जायेगा साथ ही झिमार-भीताकोट सहित अनेक सड़को के बारे में भी आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगली विडियों कान्फ्रेसिंग में शिकायतकर्ता उपस्थित होकर बतायेंगे कि उनके द्वारा कि गयी शिकायत पर क्या-क्या कार्यवाही हुयी। अनेक सड़कों के नाम परिवर्तन सम्बन्धी अनेक मामले जो लंबित है उनकी भी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। झिमार-भीताकोट मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा किया गया था उससे अनेक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुये थे उसे ठीक कराने की शिकायत भी इस अवसर पर की गयी। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो ंने आश्वस्त किया कि शीध्र इसका निस्तारण कर दिया जायेगा। इस विडियों कान्फ्रेसिंग में जसपुर तल्ला में पेयजल से सम्बन्धित शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को दिये। क्षेत्र पंचायत सदस्य भीताकोट ने अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का यथोचित लाभ न मिलने की शिकायत की। इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उनकी समस्या का मौके पर ही निदान किया साथ ही अनेक लोगों की वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड लिंक न होने से यह शिकायतें आ रही है उन्होंने कहा कि आधार कार्ड लिंक होने के बाद इसकी पुनावृत्ति नही होगी। यही शिकायत कन्याधन योजना से सम्बन्धित थी जिसमें कु0 कविता, मीनाक्षी, रोशनी को कन्याधन योजना का लाभ नही मिला है उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड लिंक न होने से यह भुगतान नहीं हो पाया है उन्होंने आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिये शिकायतकर्ता से अनुरोध किया। इस अवसर परलक्ष्मीदेवी पत्नी पान सिंह ग्राम बासोट फुलोरी सल्ट का बी0पी0एल0 कार्ड न बनने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया आॅन लाइन होती है इसको देखने के बाद ही शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जायेगा। शशीखाल पंम्पिंग योजना के बारे में भी अवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पोल बदलने के सम्बन्ध में यदि शीध्र कार्यवाही नही हुयी तो धारा 135 के तहत कार्यवाही करने एवं एफ0आाई0आर करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सल्ट को दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस विडियों कान्फ्रेसिंग के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। विडियों कान्फ्रेसिंग में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थान-स्थान पर नाली व कलमट का निर्माण नहीं किया जा रहा है साथ ही सड़कों में जगह-जगह पैंचवर्क नहीं किया जा रहा है इस पर उपस्थित लो0नि0वि0 ने आश्वस्त किया कि इस कार्य को शीध्र करा दिया जायेगा। इसके अलावा अनेक शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया। जल संस्थान से सम्बन्धित शिकायतों पर अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान ने आश्वस्त किया कि शीध्र ही समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा।