Breaking News:

देहरादून : ठाकुरपुर बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन -

Monday, December 22, 2025

उत्तराखंड : सचिवालय ए ने जीता मोनाल कप 2025 का खिताब -

Sunday, December 14, 2025

उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट : “NIEPVD” के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन -

Saturday, December 13, 2025

मोनाल कप के लिए सचिवालय ए और पैंथर्स के बीच होगा फाइनल मुकाबला -

Friday, December 12, 2025

पहचान : जहां करते थे चपरासी की नौकरी, अब हैं असिस्टेंट कमिश्नर -

Thursday, December 11, 2025

निशा 6 बार हुई असफल, नहीं हारी हिम्मत बनी आइएएस -

Thursday, December 11, 2025

उत्तराखंड : छोटे-छोटे अपराधों में कारावास की सजा के बजाए अब सिर्फ अर्थ दंड का प्रावधान -

Thursday, December 11, 2025

अंकित तिवारी ने अपने जन्मदिन पर दिया रक्तदान का संदेश, जानिए खबर -

Thursday, December 11, 2025

मोनाल कप : सेमीफाइनल में पहुंची सचिवालय ए और सचिवालय डेंजर्स की टीम -

Wednesday, December 10, 2025

इनसे सीखे : गरीबी से लड़कर पवन बने आइएएस -

Wednesday, December 10, 2025

राहुल की धूप, मिट्टी से सोशल मीडिया तक का सफर -

Wednesday, December 10, 2025

डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 -

Tuesday, December 9, 2025

मोनाल कप 2025 : हरिकेन और सचिवालय ईगल्स टीम की बड़ी जीत -

Tuesday, December 9, 2025

रॉयल स्ट्राइकर्स और सचिवालय ए की टीम मोनाल कप प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंची -

Monday, December 8, 2025

पुष्प वर्षा योग समिति के द्वारा यूनीफॉर्म का हुआ वितरण -

Monday, December 8, 2025

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने से शहर-शहर परेशान यात्री -

Saturday, December 6, 2025

दुःखद : ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की जोरदार भिड़ंत से गई दो लोगों की जान -

Saturday, December 6, 2025

मोनाल कप : मैच के अगले दौर में पहुँचे सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, सचिवालय ए , सचिवालय वॉरियर्स और सचिवालय पैंथर -

Saturday, December 6, 2025

नौसेना दिवस-2025 : राज्यपाल ने किया डॉक्यूमेंट्री का विमोचन, नौसेना की भूमिका की सराहना की -

Friday, December 5, 2025

मोनाल कप : सचिवालय ए और सचिवालय पैंथर की जीत -

Friday, December 5, 2025



डीएम व अपर सचिव ने किया गुच्चू पानी में सफाई अभियान

PAHAL

देहरादून। गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई अभियान में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वच्छ रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है तथा जिला प्रशासन सन द्वारा जो ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जो सफाई अभियान चलाया गया है वह सराहनीय है ऐसे कार्यक्रम जनपद के सभी पर्यटन स्थलों पर चलाये जाने चाहिए जिससे पर्यटन स्थलों की सुन्दरता कायम रहे तथा अधिक से अधिक पर्यटन इन पर्यटन स्थलों पर आयें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा विगत दिनों इस सुन्दर पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया गया था तथा जगह-जगह कुडे केे ढेर लगे होने के कारण इस सुन्दर पर्यटन स्थल की सुन्दरता खराब हो रही थी तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों में इसका संदेष भी सही नही जा रहा था। इसी उद्ेष्य से इस नैसर्गिक पर्यटन स्थल सुन्दरता बनाये रखने के स्वच्छ भारत मिषन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई अभियान के दौरान कई कुन्तल कुडा इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि पर्यटन में साफ सफाई एवं सुन्दर रखना हम सभी की जिम्मेदारीं परन्तु इसमें स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है क्यों कि उन्हे अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना है। उन्होने कहा कि उन्हे न अपने आप गन्दगी करनी है तथा नही दूसरों को करने देने हैॅ। इसमें स्थानीय लोग सहयोग करेगें तो पर्यटन स्थलों साफ सफाई एवं स्वच्छ रह सकते है। उन्होने कहा कि आप-पास का वातावरण साफ एवं सुन्दर रहेगा तो पर्यटन भी अधिक आयेगा जिससे इसका लाभ स्थानीय लोगों को ही प्राप्त होगा तथा उन्हे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई रखने के लिए लीड बैक अधिकारी पंजाब नेषनल बैंक बी.एस. मार्तोलिया द्वारा वहा संचालित हो रही 9 दुकानदारों को दो-दो कुडादान जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये, जिसमें एक में जैविक कुडा रखने तथा एक में अजैकि कुडा रखने हेतु उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिए आकर्शित करने एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति से रूबरू कराते हुए नदी के किनारे जो बड़े पुस्तों से दीवार निर्मित की गयी है उस पर संस्कृति विभाग के माध्यम से पेंटिंग करवायी जाये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिषासी अभियन्ता को निर्देष दिये कि गुफा से जो पानी नदी के रूप में प्रवाह हो रहा है नदी पर छोटे-2 तटबन्ध बनायें जानें जिस पर पानी एकत्रित होता रहे जहां पर्यटक जल क्रीड़ा कर सकें तथा पानी निर्बाध रूप से बहता इस अवसर पर अपर सचिव स्वजल राघव लांगर ने कहा कि इस पर्यटक स्थल एवं राबर्स केव की साफ-सफाई में सभी लोगों ने बड-चढ कर भाग लिया है जिसके लिए उन्होने सभी का आभार किया। इस अवसर पर सफाई के प्रति जागरूक रहेने के लिए उपस्थित लोगों को षपथ भी दिलाई गई तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने केे लिए प्रयास जगरूकता मंच द्वारा नुक्कड नाटक की भी सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, ग्राम प्रधान जौहड़ी दुर्गेश गौतम, परियोजना निदेशक राजेन्द्र रावत, जिला विसका अधिकारी पी.के. पाण्डेय, मुख्य कृशि अधिकारी विजय देवराडी, कमाण्डेट होम गार्ड राहुल सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी एम. जफरखान, मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मंमगाई, पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, स्वजल के अधिकारी डाॅ हर्शमणी पंत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि स्वमं सहायता समूह, महिला मगल दल तथा स्कूली छात्रों एवं सम्बन्धित अधिकारी कमर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave A Comment