डीएम व एसएसपी ने गणतंत्र दिवस पर परेड मैदान का निरीक्षण किया
देहरादून । जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के संयुक्त नेतृत्व में 26 जनवरी के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों के मद्देनजर परेड ग्राउण्ड में की जाने वाली विभिन्न तैयारियों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम को परेड ग्राउण्ड में पूर्व में किये गये किसी भी अस्थायी निर्माण कार्य को हटाते हुए मैदान की साफ-सफाई सुनिश्चित करने लो.नि.वि को गणतंत्र दिवस के लिए किये जाने वाले विभिन्न अस्थायी निर्माण कार्य समय से पूरा करने तथा मंच, दर्शक तथा सामान्य दीर्घा को वाटरप्रूफ तरीके से निर्मित करने के निर्देश दिये। उन्होने उरेडा व विद्युत को ‘‘घर-घर बिजली-घर-घर प्रकाश’’ थीम वाली झांकी, उत्तराखण्ड पुलिस को डिजास्टर मैनेजमेन्ट ‘‘एसडीआरएफ सदैव साथ’’ वाली थीम, स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग को ‘‘अटल आयुष्मान भारत तथा हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर’’ तथा ‘‘न्यूट्रीशन, हैल्थ एण्ड एनर्जी’’ वाली थीम, शिक्षा विभाग को ‘‘विद्यालय रूपान्तरण’’ , ग्राम्य विकास विभाग को ‘‘मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा एन.आर.एल.एम’’ की संयुक्त थीम पर आधारित झांकी और स्वजल, टूरिज्म, उद्यान, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए इत्यादि विभागों सहित कुल 11 झांकियों को प्रदर्शित करने के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये। झांकियों के आकार में एकरूपता बनाये रखने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात प्रबन्धन के साथ ही परेड मार्च में शामिल होने वाले विभिन्न सुरक्षा दस्तों की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी गणतंत्र दिवस पर परेडमार्च दस्तों में सेना, आईटीबीपी, पीएसी, उत्तराखण्ड पुलिस, हिमाचल पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस महिला, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी बाॅयज, एनसीसी गल्र्स, गौरव सैनानी इत्यादि के कुल 11 सुरक्षा दस्ते गणतंत्र दिवस के मार्चपास्ट में शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमेन्द्र डोभाल, जिला विकास अधिकारी पी.के पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, उप परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जी.एस चैहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।