डीएवी कालेज, छात्र नेता और छात्रों का भविष्य
देहरादून डीएवी कालेज छात्रों का भविष्य कालेज प्रशासन के हाथ में नहीं के बराबर और छात्र नेताओ के हाथ में अधिक लगता है . हाल ही में छात्र नेता चुनाव के समय में छात्रों के बीच उनके भविष्य के लिए अनेक लुभावने वादे किये थे परन्तु समय परिवर्तन के साथ साथ वक्त बदलता रहा .हम बात कर रहे है डीएवी कालेज की , डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष ने छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जिसकी उमीद छात्रों को भी नहीं थी.डीएवी में कैम्पस प्लेसमेंट के समय छात्र संघ अध्यक्ष ने दबंगई दिखा कर आईबीएम जैसी प्रतिष्ठित कंपनी को कैम्पस के बाहर का रास्ता दिखा दिया और छात्रों के भविष्य का रास्ता बंद कर दिया . ऐसा करने पर छात्र आक्रोशित हो गए .डीएवी प्राचार्य ने कहा की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है .आईबीएम के यहाँ आने से कालेज की प्रतिष्ठा ही बढ़ती लेकिन इससे उमीद पर पानी फिर गया .इस घटना से हमारे लिए भविष्य की सम्भावनो पर ग्रहण लगा दिया है . पहचान एक्सप्रेस पहल करती है की कालेज में छात्र संघ पर पावंदी लगे जिससे उनके हस्तक्षेप से छात्रों का भविष्य अंधकारमय न हो सके .