डीएवी महाविद्यालय को छात्रों ने कराया बंद
देहरादून। डीएवी महाविद्यालय के छात्रसंघ संघर्ष समिति ने महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली के विरूद्ध व महाविद्यालय में व्याप्त अनियिमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कालेज को बंद कराकर मुख्य गेट पर प्रबंध तंत्र के खिलाफ धरना दिया। छात्रों ने कहा कि कालेज में किसी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम सिमल्टी के नेतृत्व में छात्र एवं समिति के पदाधिकारी कालेज परिसर में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं व सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कालेज को बंद कराया। कालेज के मुख्य गेट पर धरना दिया। महाविद्यालय प्रबंध छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर चिंतित नहीं है, सेमेस्टर सिस्टम की जानकारी पूर्णतः न शिक्षक के पास है न काॅलेज प्रबंधन के पास है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय से भी इन समस्याओं का संज्ञान लिये जाने का आग्रह भी किया जायेगा। धरने व प्रदर्शन में डीएवी कालेज छात्र संघ सचिव आकाश गौड, उपाध्यक्ष हिमांशु नेगी, समिति के सह मीडिया प्रभारी अरविन्द चौहान, प्रवीण रावत, अंकित बुटोला आदि शामिल रहे।