ड्रग्स केस : दीपिका पादुकोण से पूछताछ वाले एनसीबी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
मुम्बई | एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा, जो जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ के दौरान मौजूद थे, खबर है कि उनको कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी ने पूछताछ की है। इस केस में और भी लोगों से पूछताछ की संभावना है।जानकारी हो कि एनसीबी ने जून में मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में राजपूत की मौत और बॉलीवुड में संभावित ड्रग रैकेट में ड्रग-एंगल की जांच कर रही है।