तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अहम किरदार शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने पर फैन्स की आयी यह प्रतिक्रिया
देहरादून | तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस तो तब झटका लगा जब एकदम ही शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने की खबर फैली | शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महाने से शूट नहीं कर रहे हैं | उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया है | शैलेष लोढ़ा ने अपनी साइड प्रोफाइल की फोटो शेयर की है | तस्वीर में शैलेष लोढ़ा निराश से नजर आ रहे हैं | अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में शैलेष लोढ़ा ने लिखा- हबीब सोज़ साहब का एक शेर कमाल का है | यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है | कई झूठे इकट्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है | शैलेष लोढ़ा की इस पोस्ट पर लोगों के तुरंत कमेंट्स आने लगे फैंस एक्टर से शो ना छोड़ने की अपील कर रहे हैं | फैंस का कहना है कि वो उनके कैरेक्टर को तारक मेहता में काफी पसंद करते हैं |