तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘रागदेश’ में दिखेंगे देहरादून के अभिनव थापर
देहरादून निवासी अभिनव थापर मशहूर फिल्मनिर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘रागदेश’ में अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। मशहूर फिल्म निर्देशक द्वारा हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म रागदेश की शूटिंग उत्तराखण्ड में पूरी की गई है। इस फिल्म स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। इसी कड़ी में अभिनवथापर को भी धूलिया की इस महत्वकांक्षी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला है। थापर तिग्मांशु धूलिया प्रोडक्शन के उत्तराखण्ड में समन्वयक के रूप में सहभागी थे। श्री धूलिया भी अपनी फिल्म की उत्तराखण्ड में शूटिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान तिग्मांशु धूलिया ने उन्हें आजाद हिंद फौज के जिम्मेदार अफसर एवं नेताजी के करीबी जनरल कियानी के बारे में बताया, जिनके बारे में अभिनव की जिज्ञासा बढ़ती देख श्री धूलिया ने उन्हें यह किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी। अभिनव थापर बताते है कि जब उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया, तो वह पहले तो काफी अचंभित हुए, लेकिन फिर इस किरदार के लिए हामी भर दी। तिग्मांशु धूलिया एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक है, उनकी सभी फिल्में प्रेरणादायक होती है और रागदेश फिल्म में काम करने का अवसर मिलने से वे काफी उत्साहित है। धूलिया जी प्रेरणा और भरोसे के कारण ही मैं इस फिल्म में काम कर पाया हूं।अभिनव फिल्म ‘रागदेश’ में अभिनेता के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रहे हैं। वे इस फिल्म में जनरल कियानी के किरदार में दिखायी देंगे। अभिनव बताते हैं कि तिग्मांशु की राय और उत्सुकतावश इस किरदार के बारे में जानने की इच्छा हुई और जनरल कियानी के बारे में पढ़ने पर मैं उनसे काफी प्रभावित हो हुआ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज के इतिहास में जनरल कियानी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। जनरल कियानी एक ऐसे शख्स थे, जिनका आजाद हिंद फौज के इतिहास में जिक्र तो है, परन्तु उनके व्यक्तित्व की जानकारी बहुत कम को हैं, यह फिल्म इनका परिचय युवाओं को करायेगी।।