तुलाज इंस्टीट्यूट में लगा फिल्म जगत की हस्तियों का जमावड़ा
देहरादून। धूलकोट स्थित तुलाज़ इंस्टीट्यूट में तृतीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस दौरान सुभाष घई, डाॅ. मोहन , रज़ा मुराद, प्रेम चोपड़ा, पायल रोहतगी, प्रीति झिंगयानी, परवीन डबास व राजीव निगम छात्रों से रूबरू हुये व फिल्म व निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिये। तुलाज़ पहुंचे सभी कलाकारों का तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, तुलाज़ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन, तुलाज़ ग्रुप की सचिव संगीता जैन, व तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रौनक जैन ने स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए फिल्म निर्माता व निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि, जब भी वह स्कूल और काॅलेज में छात्रों से रूबरू होते हैं तो वह खुद भी एक छात्र की तरह महसूस करते हैं। जीवन में सफलता हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा कि, इस जीवन यात्रा में सफलता पूरी तरह से कभी नहीं मिलती है। इसके अलावा सफलता प्राप्त करने के लिए सोचविचार व लोगों से पारस्परिक व्यवहार भी आवîयक है। संस्कृत भाद्दाा के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, अपनी भाद्दाा, संस्कृति व मर्यादा कभी नहीं छोड़नी चाहिए। आज अंग्रेजी भाद्दाा का इतना वर्चस्व होने के बावजूद भी भारत देश के प्रत्येक घर में आज भी संस्कृत भाषा का प्रयोग होता है। तुलाज़ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने इस अवसर पर कहा कि, डीआईएफएफ का यह तीसरा साल है इस तरह के मंच से छात्रों को गणमान्य व्यक्तियों से रूबरू होने व प्रेरित होने का मौका मिलता है। सभी कलाकारों ने देहरादून व उत्तराखंड की खूबसूरती को सराहा व फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। कलाकारों ने छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझने व लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया।