त्रिवेंद्र सरकार की पर्यटन नीतियों के बदौलत पर्यटकों में आपार वृद्धि , जानिए खबर
त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों के बदौलत उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने हेतु गत एक वर्षो से बहुत अच्छा माहौल बना है। ठीक ऐसे ही त्रिवेंद्र सरकार राज्य में पर्यटन के क्षेत्र एक कुशल नीतियों के बदौलत इस वर्ष मात्र 46 दिन में चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटकों के आगमन का रिकार्ड टूटा है | राज्य प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है और वही निवेश के लिए अपार सम्भावनाओ के साथ ही जैव विविधता भी पर्यटको को आकर्षित कर रही है । गंगा, पाताल भुवनेश्वर, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमनोत्री आध्यात्मिक केन्द्र है, जो पर्यटको के लिए आकर्षण के केन्द्र है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा भी दे दिया है। इससे जहां पर्यटन को बढावा मिलेगा वही आम जनमानस की आर्थिकी भी मजबूत होगी और रोजगार के साधन भी सृजित होंगे, जिससे पलायन रूकेगा। यही नहीं रोपवे, टिहरी झील का विकास, ऋषिकेश मे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर, हैली टैक्सी एवं सफारी, स्कायर्स के लिए औली का विकास, आधुनिक आयुष एवं योगा सेन्टर का विकास, अस्पताल एवं अन्य परियोजनायें भी सरकार ला रही है । पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए देहरादून से मंसूरी, तथा कालाढूगी एवं रानीबाग से नैनीताल के बीच रोपवे बनाये जाने की कार्यवाही भी गतिमान है।