दशहरा को लेकर डीएम व एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सम्बन्धित जनपदीय विभागों और एजेंसियों के अधिकारियों और सदस्यों के साथ आगामी 19 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड में भव्य तरीके से आयोजित किये जाने वाले दशहरा उत्सव और शोभा यात्रा की पूर्व सुमुचित व्यवस्था और प्रबन्धन को लेकर परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों ने बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी और दशहरा प्रबन्धन कमेटी से जुड़े सदस्यों के साथ दशहरे के त्यौहार के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सकुशल से आयोजित करने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर गहरी मंत्रणा की गयी।जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउण्ड में आयोजन के दौरान भीड़ प्रबन्धन और नियंत्रण, परेड ग्राउण्ड में वीआईपी और सामान्य जनता के प्रवेश और निकासी, दशहरा अवसर पर दुकानों के लिए ग्राउण्ड में स्थल का चिन्हीकरण, आपात स्थिति में भीड़ की सुरक्षित निकासी, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, समुचित व गतिमान यातायात व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों व सदस्यों को पर्याप्त होमवर्क करते हुए उसी अनुसार परेड ग्राउण्ड में अस्थायी निर्माण, बैरकेटिंग, पाण्डाल, दुकान इत्यादि लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अस्थायी निर्माण करने वाली ऐजेसी को निर्देश दिये कि निर्माण इस तरह किया जाय कि लोग आतिशबाजी का आनन्द भी लें सके तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना भी न रहे। उन्होंने एजेंसी को तीन दिन के भीतर आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा अन्तिम चरण की तैयारी पूर्ण करने के पश्चात सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचने के भी निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को भी कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई तथा आयोजन स्थल के आसपास स्ट्रीट लाइटें दुरूस्त रखते हुए चलायमान रखने और लोनिवि को पार्किंग, बैरिकेटिंग एवं सड़क मार्ग को व्यवस्थित करने में सम्बन्धित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बार दशहरे में परेड ग्राउण्ड में पुतला दहन और शोभायात्रा के अवसर पर 1 लाख 25 हजार से अधिक आमजन के सम्मिलित होने की सम्भावना है और उसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं सम्बन्धित विभाग भी अपनी-अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पूर्ण करने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा व्यवस्था, समुचित पार्किंग व यातायात व्यवस्था के साथ ही विशिष्ट एवं आमजन की सुरक्षा, सुलभ प्रवेश और निकासी, आतिशबाजी के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के तौर तरीकों पर अधीनस्थ अधिकारियों को पर्याप्त होमवर्क करते हुए कार्य को अमल में लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्टेट मनुज गोयल, यातायात पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अघिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जी.एस चैहान, दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष संतोग नागपाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व एजेंसी के सदस्य उपस्थित थे।