दिलेर DSP : मासूम बेटी को लेकर रात में निकलती है गश्त पर
देश में कुछ अधिकारी अपने कर्तब्य को अनसुना कर अपने नौकरी को सही तरह से माप नहीं करते लेकिन इन्ही के बीच में ऐसे अधिकारी भी है जो भारत देश के मान को और बढ़ा देते है | ऐसी ही है अर्चना झा | गाड़ी में बैठी कोई मां अपनी छोटी सी बच्ची को सुलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हाथ में वायरलेस सेट देखकर आप दुविधा में पड़ सकते हैं। सोचना इसलिए भी लाजिमी है कि गाड़ी में बच्ची के साथ बैठी महिला को वायरलेस की क्या जरूरत, तो चलिए हम आप के गलफत को दूर कर देते हैं। विदित हो की यह तस्वीर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की डीएसपी अर्चना झा की है । अर्चना झा रायपुर क्राइम ब्रांच में डीएसपी के पद पर कार्यरत है | मालूम हो की यह तस्वीर बीते समय आधी रात की है जब वह अपनी बेटी को साथ गश्त पर निकली हुई थी |





















