दिल्ली के प्रसिद्ध ब्लाॅगर्स देखेंगे उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता
देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा ब्लाॅगर्स के लिए ब्लाॅगर्स बस का आयोजन किया गया है। दिल्ली के 6 ब्लाॅगर्स इसका हिस्सा हैं। यह एक सुनहरा अवसर है जिसमे ना सिर्फ वह सब उत्तराखंड की सुंदरता का मजा लेंगे बल्कि दिल्ली से चकराता के सफर का आनंद भी उठायेंगेे सभी ब्लाॅगर्स वहां के प्रसिद्ध गंतव्यों जैसे टाइगर फाॅल्स, किमोना फाॅल्स, देवबन, मोईगाड़ फाॅल्स आदि स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। 06 प्रसिद्द ब्लाॅगर्स राहुल प्रभाकर,कंचन श्रीवास्तव, संदीप, मीना, शिवाली, सपना बंसल इस यात्रा में सम्मिलित हुए है इन् सबने ब्लॉगिंग की फील्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है। इन्हे हजारों लोग फॉलो करते है और इनसे प्रेरित होते हैं। यह यात्रा 04 रात और 05 दिनों की है। पहले दिन सभी ब्लाॅगर्स दिल्ली से कोरूवा जाएगें। वहां के सभी स्थानीय स्थलों तथा लोगो से बातचीत करते हुए उनकी परम्पराओं को समझेंगे तथा वहां के क्षेत्रीय व्यंजन,नृत्य एवं संगीत अदि का आनंद भी लेंगे। 5 जून को सभी ब्लाॅगर्स टाइगर फाॅल्स जायेंगे जो कोरूवा में पर्यटक स्थल एवं फोटोग्राफी के लिए एक प्रसिद्द पर्यटक गंतव्य है। इसके साथ ही वहां के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, वनस्पति,पशुवर्ग का भी अनुभव करेंगे। टाइगर फाॅल्स घूमने के बाद वह सब चिलमिरि टॉप के लिए निकलेंगे। चिलमिरि टॉप का स्थानीय बाजार और रामताल गार्डन एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।
दिनांक 06 जून, 2019 को सभी ब्लाॅगर्स चकराता से हनोल के लिए निकलेंगे । हनोल में महासू देवता का मंदिर बहुत प्रसिद्द है। महासू देवता एक प्राचीन मंदिर है जो नवीं सदी में बना था। हनोल की तरफ जाते हुए ब्लाॅगर्स को उत्तराखंड के उन् स्थानों पर भी जाने का मौका मिलेगा जो इतने प्रसिद्ध नहीं है। उसके बाद टीम रिवर राफ्टिंग के लिए मोरी जाएगी। 7 जून को सब लाखामण्डल के लिए निकलेंगे जहाँ वह स्थानीय बाजार और स्थानीय लोगों से मिलेंगे। अपनी यात्रा में आगे बढ़ते हुए वह कालसी और डाकपत्थर में स्थित पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। दिनांक 08 जून, 2019 को डाकपत्थर से दिल्ली वापसी की यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में ब्लाॅगर्स को बहुत सारे अनोखे अनुभव प्राप्त होंगे। परम स्वर्ग की ओर यह यात्रा एक जीवन बदलने वाला अनुभव होगा। उत्तराखंड के सुन्दर पहाड़ोंकी याद उनके साथ जीवन भर रहेगी।