दिल्ली में ‘आप’ सरकार झुग्गी बस्तियों में 17,000 शौचालयों का करेगी निर्माण
बस्तियों में रहने वालों को खुले में शौच की प्रवृत्ति से निजात दिलाने के लिए आप सरकार अगले साल मार्च तक शहर की झुग्गी बस्तियों में 17,000 शौचालयों का निर्माण करेगी, जिस पर करीब 150 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इस उद्देश्य से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड डी.यू.एस.आई.बी. ने करीब 211 स्थानों की पहचान की है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी अनुसार जेजे बस्तियों में शौचालयों की कमी है और वहां के रहने वालों को खुले में शौच जाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही हम इस परियोजना पर काम शुरू करने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि सभी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में अगले साल मार्च तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। 17,000 शौचालयों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रूपए की राशि आबंटित की गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने इसके लिए एेसी जगहों में मौजूद शौचालयों का आंकड़ा तैयार किया है और निर्माण कार्य के लिए वह सक्रियता से योजना भी बना रही है। खराब हालात में मौजूद शौचालयों का चरणबद्ध तरीके से पुननिर्माण कार्य किया जाएगा |