दिल्ली में बीजेपी हार को पचा नहीं पा रही है : विवेक यादव
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक यादव ने केंद्र के मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की नियत से विधायकों को निशाना बना रही है। वह दिल्ली में बीजेपी की हार को पचा नहीं पा रही है और पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर विधायकों को तंग कर रही है ताकि वह अपना काम सही तरीके से न कर सके। यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विवेक यादव ने कहा कि मोदी सरकार की नजर देश के भ्रष्टाचार पर नहीं है बल्कि सीबीआई और एसीबी का उपयोग सिर्फ केजरीवाल सरकार को डराने के लिए किया जा रहा है। उत्तराखंड विगत 15 वर्षों से भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है और बीजेपी-कांग्रेस ने इस राज्य को सिपर्फ लूटने का काम किया है। विवेक यादव और अनूप नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जा विभाग में भी बड़ा घोटाला किया गया। उनका कहना है कि अलग-अलग दिनों में टेंडर बिड खोले गए थे जो एक बड़े भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी ने इसके खिलाफ ऊर्जा विभाग में हल्ला बोला था और एमडी एस एस यादव के इस्तीफे की मांग की थी। पार्टी इस मुद्दे को आगे भी उठाएगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार है लेकिन अंतिम फैसला तो पीएसी ही करेगी। सितम्बर महीने में अरविन्द केजरीवाल की देहरादून में आने की संभावना है और संभव हो कि वही इस बात की घोषणा करें। इस अवसर पर वार्ता में प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष अनुप नौटियाल, श्यामबाबू पाण्डेय, राव नसीम, आरपी मिश्रा, अजय शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सरोज पाण्डेय, श्रीचंद वोहरा, रण सिंह राणा, दिनेश बडोला, अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, सुभाष भट्ट आदि मौजूद थे।