दिव्यांगजनों को खेलों में भविष्य संवारने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ नरेश सिंह नयाल हुए शामिल
देहरादून/लखनऊ | आज 10 जनवरी,2020 को समेकित क्षेत्रीय केंद्र (दिव्यांगजन), लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं खेलों में भविष्य संवारने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला ” पैरा खेल: आओ और सीखें” का आयोजन “प्रयास” अस्थि दिव्यांग बालकों के विद्यालय, मोहन रोड लखनऊ में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन पश्चिम विधान सभा, लखनऊ के लोक प्रिय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। इस तरह के आयोजन हेतु सी आर सी लखनऊ एवं प्रयास स्कूल को बधाई दी एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की उम्मीद जताई.दिव्यांगजनों को खेलों में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून से आये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ नरेश सिंह नयाल ने पैरा खेलों का परिचय कराया तथा पैरा खेलों में संस्थागत एवं वैयक्तिक रूप से भाग लेने के टिप्स भी दिए | अपने आप में अनोखी इस कार्यशाला से छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्होंने खेल कूद में अपने भविष्य की संभावनाओं के बारे में जाना | कार्यशाला में दिव्यांगजनों सहित कुल 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।