दिव्यांग क्रिकेटर धामी पत्थर तोड़ परिवार का कर रहे भरण- पोषण, जानिए खबर
पिथौरागढ़। कभी न हार मानने वालों की सदा जग ऋणी रहता है क्योंकि वह न जाने कितनों का उम्मीद बढाता है जी हां ऐसे ही है उत्तराखंड के दिव्यांग क्रिकेटर राजेन्द्र सिंह धामी मनरेगा में पत्थर तोड़कर परिवार भरण- पोषण करने को मजबूर हैं। दिव्यांग क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके धामी कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत को जीत भी दिला चुके हैं। इसके बावजूद इस दिव्यांग क्रिकेटर को सरकार द्वारा कोई भी मदद नही मिल पाई है। कनालीछीना विकासखंड के निवासी हैं धामी , पिछले कई सालों से टूटे फूटे घर मे रह रहे हैं। बरसात में इनका घर कभी भी गिर सकता है दिव्यांग क्रिकेटर राजेन्द्र धामी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिगिताओ में ले चुके हैं हिस्सा |