दिव्यांग दिवस का विरोध करेंगे दिव्यांग ,जानिए खबर
देहरादून। राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोभाल ने कहा है कि उनकी नौ सूत्रीय मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी तीन दिसम्बर को दिव्यांग दिवस का विरोध किया जायेगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में डोभाल ने कहा है कि दिव्यांग पेंशन कम से कम साढे तीन हजार रूपये मासिक किये जाने की आवश्यकता है और जिसमें साठ प्रतिशत दिव्यांग की कम से कम पांच हजार मासिक पेंशन किये जाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि सभी विभागों में दिव्यांग कोटे के रिक्त पदों पर विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग बैकलाॅग भर्ती खोली जाये। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए सभी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाये। ऐसी महिलायें व पुरूष जिनका जीवन साथी दिव्यांग होने के कारण कठिन समस्याओं में जी रहे है उनके रोजगार की व्यवस्था की जायेगी और प्रदेश की राजधानी में उत्तराखंड दिव्यांग भवन बनाया जाये जिसमें प्रदेश के दिव्यांग जनों को ठहरने की व्यवस्था के साथ कार्यÿम एवं बैठके करने की व्यवस्था हो और भवन का संचालन दिव्यांगों द्वारा ही हो। सशक्त राज्य दिव्यांग कल्याण कमेटी का गठन कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य दिव्यांग ही हो। एससी एसटी की तर्ज पर शैक्षिक योग्यता में पांच प्रतिशत अंकों की विशेष छूट दिव्यांग जन को ही मिले। व्यवस्था के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर सरलता पूर्वक बगैर गारंटर के ऋण मिले जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके। एक ही परिवार में अगर एक से अधिक दिव्यांग है या पति या पत्नी दोनों ही दिव्यांग हो तो उनको विशेष सहायता मिलनी चाहिए। इस ओर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में अमित डोभाल, अपूर्व नौटियाल, चन्द्रमोहन सिंह, सरोज नेगी, संजय बंगारी आदि मौजूद रहे।