दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का करे प्रयोग : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौतम फार्म, कनखल हरिद्वार में माटी कला बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण समारोह एवं दीपावली कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों पर भगवान गणेश और माॅ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उन्होंने सभी के घरों में शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कुम्हारों को चाक वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माॅ लक्ष्मी के पूजन के लिए दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी पर आधारित उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास मिट्टी के उत्पादों को राज्य के प्रमुख कुटीर उद्योग के रूप में बदलने का है। जिससे कुम्हार भाइयों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर सतपाल ब्रहमचारी, अम्बरीश कुमार, किरणपाल बाल्मीकि, पुरूषोत्तम शर्मा, राव अफाक अली, अंशुल श्रीकुंज, मुरली मनोहर, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।