दुःखद : अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन
मुम्बई | साल 2020 बॉलीवुड के लिए अशुभ होता जा रहा है कई लोकप्रिय सितारों ने इस वर्ष दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे इनके फैंस और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब एक और दुखद खबर इंडस्ट्री से सामने आई है। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। आदित्य ने महज 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। आदित्य अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज जारी था।