दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का निधन
दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का अबू धाबी में निधन हो गया है. 500 किलो वजन का रिकॉर्ड बनाने वाली महिला इलाज के लिए कुछ महीने पहले भारत भी आई थी. इमान मिस्त्र की रहने वाली थीं. एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. इमान इलाज के लिए मुंबई के मुंबई के सैफी हॉस्पिटल आई थीं.इमान को इस साल फरवरी में भारत लाया गया था तब उनका वजन 500 किलो के आसपास था. वहीं, भारत में सर्जरी के बाद उनका वजन 500 से घटकर 250 किलो हो गया था. अब यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या महिला की मौत वजन घटाने से हुई? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ये सवाल उठाया है.जानकारों का भी मानना है कि अचानक वजन घटाने से शरीर के कई पार्ट्स बदलाव को एडजस्ट नहीं कर पाते. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि किडनी के काम बंद कर देने और दिल संबंधी बीमारियों के कारण इमान की मौत हुई है. इमान को 20 डॉक्टरों की टीम देखरेख कर रही थी. इमान को बचपन से थायरॉयड था.मुंबई के फेमस बेरियाट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला की टीम ने इमान का इलाज किया था. डॉ लकड़ावाला के मुताबिक, स्लीवे गेस्ट्रोक्टॉमी और सुपरवाइज स्पेशल डाइट के कारण इमान ने दो महीने में अपना तकरीबन आधा वजन कम करने में सफलता पाई थी.