दून के परेड ग्राउंड में किंगकांग पार्क मेले का शुभारंभ
देहरादून । देहरादून के परेड ग्राउंड में पहली बार किंगकांग पार्क मेले का शुभारंभ किया गया है। यह मेला 12 मई तक चलेगा। मेले में ग्राहकों के लिए हर प्रकार की सुविधा मेले में मुहैया कराई गई है। मेले में टीवी. फ्रिज. किचन का सामान. फुटवियर. स्वास्थ्य संबंधी उपकरण. सारेगामा ज्वेलरी, बच्चों के खिलोने. राजस्थानी ड्रेस. मारवाड़ी नमकीन सहित अनेक प्रकार के खाने के स्टाल लगाए गए हैं। मेले के आयोजक दीपक जैन और संजय सिंह ने मेला स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले में बच्चों के लिए अनेक प्रकार के बड़े झूले जो कि पहली बार देहरादून में लगाए गए हैं। किंग झूले देखकर ग्राहकों मे खासा उत्साह बना हुआ है। भूतबंगला एवं हंसी घर भी बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में पहले दिन से ही ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इस मेले के शुभारंभ के अवसर पर आयोजकों द्वारा बताया गया कि मेले में शाम के समय ग्राहकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।