दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाया बॉबी कटारिया, जानिए खबर
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस का 25 हजार रुपए का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाया। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बॉबी कटारिया को बी वांरट पर देहरादून लाने में असमर्थता जताई है। जानकारी के मुताबिक देहरादून कोर्ट से बी वारंट जो दिल्ली तिहाड़ जेल भेज गया था, वो कल उन्हें देर से मिला है, जिसके कारण नियमानुसार दिल्ली पुलिस ट्रेन से मुलजिम बॉबी कटारिया को देहरादून लाने में असमर्थ रही।
नियम अनुसार 150 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली यात्रा पर किसी भी मुलजिम को लाने ले जाने की व्यवस्था कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सड़क मार्ग की जगह ट्रेन से की जाती है। ऐसे में जब तिहाड़ जेल से बी वारंट ही दिल्ली पुलिस को देरी से मिला, जिसके कारण वह देहरादून आने की व्यवस्था ट्रेन से तय तिथि अनुसार नहीं कर सके। ऐसे में अब एक बार फिर से दून पुलिस ने शनिवार को ही देहरादून कोर्ट से बी वारंट का प्रार्थना पत्र दिया है। कोर्ट से बी वारंट जारी होते ही बॉबी कटारिया को तिहाड़ भेजा जाएगा। जहां से दिल्ली पुलिस को भेजा जाएगा। उसके बाद दिल्ली पुलिस बी वारंट तामील कर बॉबी कटारिया को अपनी कस्टडी में लेकर देहरादून कोर्ट में हाजिर करेगी। जहां से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बता दें कि दिल्ली और देहरादून पुलिस के वांटेड बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2022 को बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई। लेकिन उससे पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का बी वारंट पहुंच चुका था। ऐसे में दिल्ली कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद बॉबी कटारिया को तिहाड़ जेल से रिहा नहीं किया गया। ताकि उसे बी वारंट के अंतर्गत देहरादून कोर्ट में पेश किया जा सके।