दून में जनसंगठनों ने उत्तरकाशी की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
देहरादून। हमारा उत्तर जन मंच ‘हम’ के नेतृत्व में विभिन्न जनसंगठनों ने देहरादून में गाँधी पार्क गेट पर एकत्र होकर उत्तरकाशी बलात्कार कांड के विरोध में प्रदर्शन किया और बलात्कारियो को तुरंत फांसी देने की मांग की। हम के अध्यक्ष रनवीर चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बाहरी व्यक्ति पहाडो मे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदर्शन में हम के साथ ही आॅर्गेनाईजेशन फोर ह्युमन राईट्स एंड एन्वायर्नमेन्ट (ओहरे) के अध्यक्ष भास्कर चुग, नयी दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, आर टी आई लोकसेवा के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जनक्रान्ति मोर्चा के सुरेश नेगी सहित कई सन्गठन शामिल हुए। उनका कहना था कि उत्तरकाशी की घटना की जांच पुलिस से नहीं करा कर सीबीसीआईडी या एसआईटी से करा कर बलात्कार के दोषियो को शीघ्र फांसी हो। उत्तराखंड में बाहरी लोगों का सत्यापन पुलिस घर घर जाकर करें। जिस थाना की घटना है वहाँ के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही हो। पोर्न साईट्स और अश्लील साहित्य पर कम्पलीट बैन लगे। भू कानून को हिमाचल की तर्ज पर संशोधित किया जाये। पहाड़ से पलायनवादी मानसिकता को खत्म करने को अभियान चले। कार्यक्रम में में रणवीर चौधरी, भास्कर चुग, अनूप नौटियाल, समीर मुन्डेपी, अमर सिंह कश्यप, मनोज ध्यानी, जयदीप सकलानी, मनोज बिज्लवाण, कमल देवरारी, अजय शाह, मेहर चौहान, उदवीर पन्वार, प्रदीप सुयाल, आशीष निराला, सुनीता सिंह, हेमलता पंत, विनोद रावत, सन्जीव शर्मा, सुशील सैनी, संजय दत्त शर्मा, अशोक वर्मा आदी शामिल रहे।