दृष्टिहीन खिलाड़ी सोवेन्द्र भंडारी और शिवम सिंह नेगी हुए सम्मानित, जानिए खबर
कोच नरेश सिंह नयाल भी हुए सम्मानित
देहरादून | विजया पब्लिक स्कूल ने 15 दिसम्बर को अपने वार्षिक उत्सव में राज्य के उन दिव्यांगों को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को एक तरफ रख कर अपनी दृणता और मेहनत से समाज में शौहरत कमाई है।इसी क्रम में राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के दो छात्रों को भी उनके खेलों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।इन दोनों ही दृष्टिदिव्यांगों ने ही खेल जगत में धूम मचाई है।उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सोवेन्द्र भंडारी और शिवम सिंह नेगी दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉलर हैं।दोनों ही हाल ही में एशियाई ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेन्ट खेलकर पट्टाया,थाईलैंड से लौटे हैं।दोनों ही गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले हैं।सोवेन्द्र उत्तरकाशी जिले का और शिवम पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला है। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच नरेश सिंह नयाल को भी उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा “जिस प्रकार वे दिव्यांग खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके सर्वांगीड़ विकाश में संलग्न हैं वो काबिले तारीफ है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों भी दिव्यांगजनों की सहायता हेतु आगे आकर प्रतिभाग करने को कहा।
यह संस्थान व स्कूल के लिए बड़े ही गर्व की बात है।कोच नरेश ने विद्यलायके प्रसाशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस दूर दराज के इलाके में ऐसा प्रयास निश्चित ही एक मिसाल बनेगा।सम्मानित होने वाले दोनों खिलाड़ी भी सम्मान पाकर बहुत प्रफुल्लित थे।इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के प्रशाशनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी शामिल रहे।