देवडोलियों के स्न्नान के साथ हुआ अर्द्धकुंभ का समापन
देहरादून/हरिद्वार। अर्द्धकुंभ के आखिरी स्नान पर श्रद्धालुओं में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई। इसमें खास बात यह है कि शुक्रवार को श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के सभी देवताओं की डोलियों का स्नान कराया गया। इसके पूर्व बैरागी कैंप से शोभायात्रा निकाली गई। जो बैरागी कैंप से शंकराचार्य चैक, तुलसी चैक, षिवमुर्ति, ललतारौ पुल, नगर कोतवाली, अपर रोड होते हुए हरकी पौड़ी पर जाकर समाप्त हुई। इसमें करीब 400 से भी ज्यादा देवताओं की डोलियों शामिल हुई। इसी के साथ ही अर्द्धकुंभ का समापन हो गया। श्रीदेव भूमि लोक कल्याण समिति विरासतीय शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में पहाड़ों के महासू देवता, भगवान बद्रीनाथ, सेम नागराजा, जीतू बगड़वाल, नाग देवता, सोमेष्वर, हरि महाराज, ब्रह्मनाथ, टिहरी के सेमराजा, दिन्याली देवी, ओणेष्वर महादेव, सहित 400 देवी देवताओं की डोलियां गाजे.बाजे के साथ स्नान करने के लिए हरकी पौड़ी पहुंची। मार्ग में जगह- जगह पर श्रद्धालुओं शोभायात्रा का स्वागत किया। हरकी पौड़ी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पहले देव डोलियों को स्नान कराने के बाद स्वयं स्नान किया। इस दौरान हरकी पौड़ी का वातावरण पूर्ण रुप से भक्तिमय हो गया। गंगा स्नान के लिए पहुंचे अन्य श्रद्धालुओं ने भी देव डोलियों के साथ स्नान कर स्वयं को गोरवान्वित महसूस किया। मेला प्रशासन की ओर से देव डोलियों के स्नान के लिए व्यापक प्रबंध किया गया था। अनहोनी की आषंका से बचने के लिए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके साथ पूरे हरकी पौड़ी क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गई।