देशद्रोही की तरह केन्द्र रख रहा उन पर नजर: हरीश रावत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र पर किसी देशद्रोही की तरह उन पर नजर रखने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने स्टिंग के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात भी कही है। फ्लोर टेस्ट से पहले बागी विधायक का स्टिंग सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र हम पर किसी देशद्रोही की तरह नजर रखते हुए है। उन्होंने कहा कि साफ साफ देखा जा सकता है कि स्टिंग में किस तरह विधायक मदन बिष्ट को धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं उनका खुद का फोन भी टेप किया जा रहा है। साथ ही बाकी विधायकों को भी धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा असहिष्णुता जैसी देशव्यापी मुहिम उत्तराखंड में ना चलाए। इसके अलावा उन्होंने स्टिंग के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि फलोर टेस्ट के बाद किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में इन ब्लैकमेलरों के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा। उधर हरीश रावत की सरकार में बगावत के बाद उत्तराखंड में टकराव की राजनीति शुरू हो गई, जहां बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर रावत को सत्ता में नहीं आने देना चाहती है तो अब कांग्रेस ने भी बागियों के अतीत से जुड़े पन्ने खोलकर उन्हें घेरने की तैयारी शुरू कर दी है।