देश को नई दिशा देने में पत्रकारों की अहम भूमिकाः स्वामी कैलाशानंद
हरिद्वार । जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. का शपथ ग्रहण समारोह शंकर आश्रम स्थित होटल में आयोजित किया गया। क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने पद के प्रति सत्यनिष्ठा व कर्तव्यों का पालन कराए जाने की शपथ दिलायी। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, जिला प्रेस क्लब रजि. की रूड़की इकाई के अध्यक्ष हरिओम गिरी, महामंत्री मनोज अग्रवाल, सनोज कश्यप, मुमताज आलम, सुमित वर्मा, राकेश वर्मा, मनोज सैनी, विक्की सैनी, अखिलेश पोखरियाल, हिमांशु वालिया, अमरीश, राजेश आदि सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारीसहित सभी अतिथियों को फूलमालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रमका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंघल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री संतोष चैहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। निष्पक्ष व निर्भीक होकर पत्रकारिता मिशन को पूरा करनाचाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठन अपने सामाजिक दायित्व को तो निभाता ही है। समय समय पर समाज को जागरूक करने का काम भी करता है। उन्होंने कहा कि अपनी लेखनी के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी निडरता से अपनी लेखनी से प्रभावित करने वाले पत्रकार को सम्मान अवश्य मिलता है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने मिशन को सच्चाई के साथ समाज को विभिन्न मुद्दों से जागरूक कर रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली व पूर्व मण्डी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा नेकहा कि पत्रकारों को पारदर्शिता से अपना काम करना चाहिए। किसी भी खबर की सच्चाई को जानने के बाद ही खबर का प्रकाशन करना चाहिए। ताकि समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश ना जाए। पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंघल व संतोष चैहान ने कहा कि समाज में जागरूकता पैदा करने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका रहती है। पत्रकार समाज भ्रांतियों को दूर कर समाज को गति प्रदान करने में अपना योगदान देता चला आ रहा है। निष्पक्ष तरीके से खबरों का प्रकाशन ही पत्रकारों की अच्छी छवि को दर्शाता है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्द्र सिंह महाराज ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता की समाज में अहम भूमिका है। समारोह में महामंत्री अनिल बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष मोहन राजा, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, प्रवक्ता विक्की सैनी, संगठन मंत्री राकेश वर्मा व फकीरा खान,सचिव भंवर सिंह व सुमित सैनी, प्रचार मंत्री योगेश वर्मा ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ ली।