देहरादून : आरुषि यादव का हुआ सम्मान, जानिए खबर
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा संगठन के चेयरमैन सचिन जैन के नेतृत्व में आई एफ एस ऑल इंडिया लेवल पर 10 वीं रैंक प्राप्त होने पर पंडित वाडी निवासी हर्ष यादव की सुपुत्री कु0 आरुषि यादव को प्रोत्साहित करने हेतु संगठन के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन जी ने आरुषि को बधाई देते हुए कि कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि बेटियों के सम्मान में बढ़ोतरी करते हुए आपने जो मुकाम हासिल किया है उसे प्रत्येक बेटी को आगे बढ़ने का और प्रोत्साहित होने का मौका मिलेगा जिससे हमारा समाज बेटियों के प्रति फैली नकारत्मकता को पीछे छोड़ देगा कि सिर्फ बेटे ही नही हमारी बेटियां भी हर शिखर तक पहुच सकती है। भारत की बेटियां किसी से कम नही वह हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से सफलता के हर पायदान पर पहुंच सकती है। इस अवसर पर संगठन के चैयरमेन सचिन जैन जी ने कहा कि मैं कु0 आरुषि यादव को बहुत बधाई देता हूं जिस तरह बेटियां हमारा मान नही अभिमान है हमे गर्व है हमारी बेटियों पर जिनकी वजह से हमारा सिर गर्व से ऊंचा होता है । साथ ही माँ बाप का नाम भी हम ओर हमारा संगठन पिछले कई सालों से बेटीयों के भविष्य को उज्जवल करने और सवारने में लगा है । सभी जरूरत मंद बालिकाओं की शिक्षा स्टैशनरी स्कूल फी एवम सर्वांगीण विकास पर कार्य करता आया है और भविष्य में भी करेगा। इस अवसर पर राजकुमार तिवारी , पूर्व पार्षद अंजू बिष्ट, सुनील बिष्ट, एस पी सिंह , रश्मि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।