देहरादून के निर्माता ओम प्रकाश भट्ट ने किया मुंबई में प्रोडक्शन हाउस का लांच
देहरादून। निवासी ओम प्रकाश भट्ट ने मुंबई में स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लांच किया। उन्होंने अर्जुन कपूर, प्रेरणा अरोरा एवं कशिश खान जैसे ब्रैंड नामों कि पार्टनरशिप में इस स्टूडियो की घोषणा की। ओम प्रकाश भट्ट जो की अपनी प्राथमिक प्रोडक्शन हाउस पर्पल बुल एंटरटेनमेंट का प्रतिनिधित्व करते हैं हाल ही में अपनी मराठी फिल्म श्ये रे ये रे पैसाश् के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता के रूप में सम्मानित किये गए थे। इस साझीदारी के बारे में बोलते हुए प्रकाश भट्ट ने कहा क्री अर्ज एंटरटेनमेंट के अर्जुन और प्रेरणा जैसे ब्रांड नामों के साथ काम करना मेरी खुशी है । यह दोनों रुस्तम, टॉयलेट रू एक प्रेम कथा, पैडमैन और परी जैसी सफल और सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों के प्रोडक्शन में शामिल रहे हैं। में उम्मीद करता हूँ कि हम साथ में एक अच्छा काम करेंगे। हम फाइव एलिमेंट्स में उत्पादन, अधिग्रहण, वितरण में शामिल होंगे और डिजिटल स्पेस में भी काम करेंगे। लॉन्च के दौरान, स्टूडियो का लोगो अनावरण भी किया गया। भट्ट ने दिलचस्प फिल्में जैसे गणित, राधा क्यों गोरी में क्यों काला की भी घोषणा की। राधा क्युन गोरी मैं क्यू काला में निर्देशक प्रेम सोनी सलमान खान की चर्चित गर्ल फ्रेंड इउलिआ वेन्टॉर का निर्देशन करेंगे । इसके अलावा निदेशक कनिष्क वर्मा ने 1964 के क्लासिक वो कौन थी के रीमेक की घोषणा की। यह माना जारा है कि फाइव एलिमेंट्स आने वाले समय में अमिताभ बच्चन की पिक्चर बना सकते हैं। प्रकाश भट्ट ने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी भी प्रोडक्शन हाउस के लिए सपना सच होने के बराबर है। भट्ट ने कहा कि वह उत्तराखंड को एक बड़े स्तर पर प्रतिनिधत्व करना चाहते हैं । वह राज्य में कुछ बड़ी फिल्में भी लाना चाहते है।