देहरादून के युवाओ को मिला डांस का शानदार मंच
देहरादून। बैगिट कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा डांस माॅंस्टर्स के आॅडिशन कार्यक्रम का अयोजन देहरादून में ओल्ड रिपब्लिक क्लब राजपुर रोड पर किया गया। देहरादून के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया। प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था, सोलो, डुएट और ग्रुप पर्फॉर्मन्सेस। सोलो और डुएट केटेगरी के सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को 7 सितंबर और 8 सितंबर, 2018 को फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। और ग्रुप परफॉर्मर्स को फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। आॅडिशन कार्यक्रम की आयोजक प्रिया गुलाटी ने कहा, फिल्म फेस्टिवल सिनेमाई क्षेत्र से पूरी तरह से संबंधित है। यह फिल्म उद्योग के विभिन्न सदस्यों के सामने दून के उज्ज्वल नर्तकों के लिए एकदम सही शुरुआत होगी। डांस मॉन्स्टर्स युवाओं को एक मंच देने के लिए एक बड़ी पहल थी जहाँ पार्टिसिपेंट्स अपने डांस टैलेंट दिखा सके। रोज की भागदौड़ से हटकर , प्रतिभागियों को एक राहत और बढ़ावा देने वाला मंच मिला। इस कार्यक्रम के दौरान दर्शकों और प्रतिभागियों में खासा उत्साह था। प्रतिभागियों के लिए ऐसी कोई आयु सीमा नहीं रखी गयी ताकि हर उम्र के प्रतिभागी इसमें भाग ले सके। यह देहरादून में पहला नृत्य कार्यक्रम था जिसने युवाओं में इतनी ऊर्जा और आशा दी कि वे अपने डांस टैलेंट को साबित कर सकंे। जूरी के सदस्यों में भरतनाट्यम गुरु वीणा अग्रवाल (उत्तराखंड गौरव कनक कला केंद्र), सुमिता गुप्ता (प्रतिभा नृत्य अकादमी के मालिक), और नीनू चेकर (कंपनियों के नाटराज समूह के मालिक) शामिल थे। बैगिट कंसल्टिंग ग्रुप की निदेशक प्रिया गुलाटी ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देहरादून के युवाओं को एक उपयुक्त मंच देना था जो उन्हें अपने आत्मविश्वास और नृत्य कौशल को अपग्रेड करने में मदद करेगा।