देहरादून को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने पर केन्द्र सरकार का आभार : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है कि पूरे देश में स्मार्ट सिटी योजना शुरू कर रहे है जिसमें देहरादून को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की अपनी जनसंख्या के अलावा वर्षभर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के आने के कारण फलोटिंग जनसंख्या दबाव बढ़ जाता है। प्रदेश में लगभग 1 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रीए पर्यटक व अन्य लोग कुम्भ, चारधाम यात्रा, हरिद्वार, ऋषिकेश में होने वाले स्नान में आते हैए इस कारण हमारी नागरिक सेवाओं के ऊपर भारी जन दबाव बढ़ जाता है। इससे देखते हुए हमारे राज्य के अन्य शहर व कस्बे भी स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किये जाने योग्य है। इसलिए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि उत्तराखण्ड राज्य के अन्य महत्वपूर्ण शहरों व कस्बों को भी स्मार्ट सिटी व अम्रत सिटी योजना में शामिल किया जाय। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के लिए जो 500 करोड़ रुपये अम्रत सिटी की धनराशि भी काफी कम हैए प्रभावी सार्वजनिक परिवहन, आधारभूत संरचनाए, कुड़ा प्रबन्धन, पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य को और मजबूत करने के लिए जवाहरलाल नेहरु अरबन डेबलेप्मेन्ट की तरह इसे और अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।