देहरादून साइक्लिंग क्लब द्वारा “रक्षाबंधन राइड” का आयोजन , जानिए खबर
देहरादून | देहरादून साइकिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया की रक्षाबंधन के मौके पर युवाओं को पर्यावरण के संरक्षण , स्वच्छ देहरादून के साथ फिट और हेल्थी रखने के लिए ये साइकिल यात्रा रखी गई थी साथ ही देहरादून को नशा मुक्त बनाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा के मध्य में हर्षा कौर द्वारा सभी साइक्लिस्ट को योगा भी कराया । आज देहरादून में साइक्लिंग के प्रति ना सिर्फ युवाओं की बल्कि सभी उम्र के नागरिकों की रुचि बढ़ी है । देहरादून साइक्लिंग क्लब एक प्रयास कर रहा है जिससे देहरादून के सभी साइक्लिस्ट को सेफ साइकिल के लिए जागरूक किया जाएगा साइक्लिंग के प्रति जागरूक करने के लिए क्लब रोजाना राइड करवाता हैं साथ की काम काजी लोगो के लिए विशेष रूप से शनिवार और रविवार को राइड रखी जाती है । ये यात्रा एक छोटा सा प्रयास है जिससे युवाओं और देहरादून वासियों को साइक्लिंग , युवाओं को नशे से दूर और उनकी अच्छी सेहंत के प्रति जागरूक करने के साथ ही देहरादून को स्वच्छ और हरा रखने का । इस यात्रा में हर्षा कौर, रामा, मनिंदर सिंह, आदित्य गुप्ता,मयंक, शिवम, अंशु, कपीश, ऋतिक, पंकज मयंक, प्रेवल, बादल, आदि शामिल रहे ।





















