दो बेटियों ने मां की खातिर खोद डाला कुआं
खबर अटपटा सा जरूर लगेगा पर यह दो लड़किया फ़िल्मी बोल से हट कर अपनी माँ के लिए एक ऐसा कार्य किया है जो आप सभी को अचम्भित कर देगा | निर्देशक राजमौली की बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ में अपनी मां को शिवजी के जलाभिषेक के लिए दूर से पानी भर-भर लाता देख बाहुबली शिवलिंग को ही उठाकर पानी के नजदीक ले जाते हैं. लेकिन असल जिंदगी में, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की दो बेटियों ने भी अपनी मां की खातिर धरती का सीना चीर कुआं खोद डाला.इन बेटियों ने अपनी मां को दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाता देख, घर के नजदीक ही कुआं खोदने का बीड़ा उठाया और कुदरत ने उन्हें 20 फीट में पानी का उपहार दे दिया. छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव चंपादेवी पावले ने भी बेटियों के इस हौसले की तारीफ की और हरसंभव मदद की बात कही है. कछौड़ के कसहियापारा में अमर सिंह गोंड और उनकी पत्नी जुकमुल अपनी दो बेटियों शांति और विज्ञांति के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि कसहियापारा में 15 परिवार निवासरत हैं. जहां उनके लिए तीन हैंडपंपों की व्यवस्था की गई है, लेकिन दो खराब हैं और एक में दूषित पानी आता है. लोग पानी के लिए दो किलोमीटर दूर मुड़धोवा नाले पर निर्भर हैं.