दो माह के भीतर प्रिंसीपल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए : रावत
सभी स्कूलों व इंटर कालेजों में दो माह के भीतर प्रिंसीपल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। प्रभारी प्रधानाचार्यों को ग्रेड 2 प्रिंसीपल के तौर पर तैनात करने के लिए अगली केबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। उन्नति कार्यक्रम प्रदेश के सभी हाईस्कूलों में प्रारम्भ किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड बनाए जाने की सम्भावना पर विचार करते हुए प्रस्ताव केबिनेट में लाया जाए। बीजापुर हाउस में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य की स्कूली शिक्षा की विशेषता में सुधार हुआ है। इसे बनाए रखने के लिए और भी प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। शिक्षकों की समस्याओं का यथासम्भव समाधान जल्द से जल्द किया जाए। माॅडल स्कूलों में योग्य अध्यापक नियुक्त किए जाएं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, सचिव वित्त डीएस गब्र्याल, महानिदेशक डी.सेंथिल पांडियन, निदेशक डा.आरके कुंवर, सीमा जौनसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।