’द ग्रेट खली’ का रेसलिंग सीडब्ल्यूई का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित भारत केन्द्रित प्रो-रेसलिंग प्रतिभा कार्यक्रम ’द ग्रेट खली’ का शुभारम्भ किया। जिसे ’काॅन्टीनंेटल रेसलिंग इंटरटेनमंेट’ (सीडब्ल्यूई) नाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेट खली द्वारा इंडियन रेसलिंग का डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ वर्जन लांच किया जायेगा। इसमें सीएम4यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को विशेषज्ञ खेल और ब्रांड मैनेजमेंट कंपनी ’’इंटीग्रेटेड ब्रांड साॅल्यूशंस(आईबीएस)’’ की सहभागीता में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सीएम4यूथ से भी समर्थन प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम4यूथ कार्यक्रम एक विशेष युवा संपर्क कार्यक्रम है। जिससे वे यूवाओं के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई सोशल साईट www.facebook.com/CM4Youth के माध्यम से युवाओं के नियमित संपर्क में रहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गोरव का विषय है कि द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) हमारे पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से तालुक रखते है और उनके द्वारा युवओं को प्रशिक्षित करने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो संघर्ष से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करते है और अपनी जिंदगी की स्क्रिप्ट स्वयं लिखते है, उनके जज्बे को हम सलाम करते है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत है और हमे उन पर नाज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया यह अभियान युवाओं में नया जोश भरेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार युवाओं के लिए अनेक कार्य कर रही है और सीएम4यूथ कार्यक्रम से युवाओं को जोडा जा रहा है। जो समाज में रचनात्मक कार्यक्रमों का बहुत बड़ा अभियान चला रहे है।