धोनी ही टीम इंडिया को संकट के समय उभारे थे : गंभीर
भारत ने भले ही न्यूजीलैंड से T-20 सीरीज जीत ली हो लेकिन इस सीरीज के दूसरे मैच में धोनी की असफल बल्लेबाजी पर छिड़ी बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 50 रन भी नहीं बना पाए थे. देश के पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की तो कई खिलाड़ियों ने उनके पक्ष में भी बातें कहीं. अब उसी बहस में उतरा नया नाम है गौतम गंभीर. कोलकाता नाइट राइडर्स के साप्ताहिक टीवी शो नाइट क्लब में गंभीर बोले, “आपको श्रेय देना चाहिए. लोगों ने उनकी कप्तानी की आलोचना की. उन्होंने जो भारतीय टीम के लिए किया, बुहत सारे लोग वे चीजें नहीं कर पाए. उन्होंने टीम की लड़खड़ाती हालत को संभाला. अच्छा वक्त तो संभालना आसान होता है. लेकिन जिस तरह वह बुरे दौर से निपटे, वह असाधारण है. खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ हुए मैचों पर भी वह बेहद शांत थे, जैसे कि वह आमतौर पर रहते हैं.