नरेन्द्र मोदी से मुख्य सचिव राकेश शर्मा की वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से हुई वार्ता
‘‘प्रगति‘‘ (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्लीमेंटेशन) के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्य सचिव राकेश शर्मा की वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से वार्ता हुई। प्रधानमंत्री ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों से 17 विषयों पर बात की। खासतौर से कोल्ड चेन में गति लाने, सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) को और बेहतर बनाने, मोबाइल टावर की प्रगति, सड़क निर्माण, रेलवे लाइन बिछाने पर विशेष बल दिया गया। उत्तराखण्ड में सीसीटीएनएस का कार्य अन्य कई प्रदेशों से बेहतर है। इसलिए इस पर बात नहीं हुई। केवल इस मामले में पिछडे़ राजस्थान और बिहार राज्यों से वार्ता हुई। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम राज्यों के एक-एक थानों ने सीसीटीएनएस का प्रस्तुतीकरण भी किया। प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिव से टीएचडीसी के दो मुद्दों पर जानना चाहा। एक टिहरी के असेना में चुगान की अनुमति और दूसरा चोपड़ा में डम्पपिंग यार्ड के लिए जमीन उपलब्ध कराना था। मुख्य सचिव ने बताया कि दोनों प्रकरण हल कर लिये गये हैं। असेना में चुगान के लिए 3 हेक्टेयर जमीन पर लीज दे दी गई है। चोपड़ा गांव में पम्प स्टोरेज प्लांट से निर्माण से निकल रहे मलबे के निस्तारण के लिए डम्पिंग यार्ड हेतु 4.7 हेक्टेयर जमीन 31 सितम्बर तक दे दी जायेगी। प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि यह भी देखें कि डम्पिंग यार्ड की जो लोकेशन डेवेलप होगी, उसका क्या उपयोग किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि वे स्वयं स्थल का निरीक्षण करके लोकेशन के उपयोग की योजना बनायेंगे। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान डीजीपी बीएस सिद्धु, प्रमुख सचिव खाद्य रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव गृह मनीषा पंवार, सचिव गृह मीनाक्षी सुंदरम, एडीजी (कानून व्यवस्था) राम सिंह मीना, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।