नशे से दूर रहें, प्रकृति के नजदीक रहें : रावत
‘‘नशे से दूर रहें, प्रकृति के नजदीक रहें।’’ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को चुक्खुवाला स्थित गुरू नानक देव इंटर काॅलेज में छात्रों से पर्यावरण की रक्षा करने व नशे से दूर रहने का आह्वान किया। सफलता पाने के लिए जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छात्र प्रकृति की रक्षा व नशे के विरूद्ध अभियान के सिपाही बनें। अपने चारों ओर वृक्षों की रक्षा करें। स्कूल में जो भी गुरूजनों द्वारा पढ़ाया जाता है, उसे अपने मस्तिष्क में संजोए रखें। नशे से पूरी तरह से परहेज रखा जाए। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि जो भी आपको नशे के लिए आग्रह करता है, वह आपको बर्बादी की तरफ धकेलता है। दीर्घ जीवन के लिए नशामुक्त जीवन अपनाएं। छात्र अपने परिवार में भी नशे के विरूद्ध संदेश दें। अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को देखें तो अपने अध्यापकों को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री रावत ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। चिपको आंदोलन व गौरादेवी पर बनी फिल्म प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर ‘नशा विरोधी अभियान’’ संचालित कर रहे कांग्रेस नेता आनंद रावत, एसएसपी पुष्पक ज्योति सहित विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, अध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।