नाबार्ड ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | नाबार्ड द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, आई.टी. पार्क, देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक सुनील चावला ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवन दान देसकता है तथा किसी को हमारे सहयोग से जीवन मिल जाए तो इससे बढ़कर हमारे लिए कोई दूसरी खुशी नहीं हो सकती। भारतीय रेडक्रास सोसायटी, उत्तराखण्ड के सचिव डॉ अंसारी तथा उत्तराखण्ड नेशनल हेल्थ मिशन की प्रमुख डॉ. पार्वती पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों के भ्रम को दूर कर उन्हें मानवीय कार्यों के प्रति प्रेरित कर खुशी फैलाने के लिए रेडक्रास सोसायटीसमपर्ण से कार्यरत है।
इस अवसर पर नाबार्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा 35 यूनिट रक्तदान देकर मानवसेवा के प्रति अपनी अनूठी पहचान प्रस्तुत की।इस रक्तदान शिवर के आयोजन पर सभी ने खुशी जताई तथा नाबार्ड के खेल व मनोरजंन क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने रक्तदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा रक्तदान में सहयोग करने वाले राजकीय दून मेडिकल कॉलेज स्टॉफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि मानवीय कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इस अवसर रक्तदान करने वालों के चेहर पर खुशी व संतोष दिखाई दे रहा था तथा भविष्य में भी रक्तदान के संकल्प के साथ इस सफल शिविर का समापन हुआ |