‘नारी निकेतन ‘ कमेटी में मीडिया,राजनीतिक दल एवं बाहरी क्षेत्र से भी एक प्रतिनिधि रखा जाए : रावत
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शासन.प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नारी निकेतन के संबंध में समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी निकेतनों की पूर्ण समीक्षा किये जाने की आवश्यकता है। इनमें व्याप्त कमियों को पहचान कर आवश्यक सुधार किये जाएं। इस हेतु एक संयुक्त कमेटी गठित कर भ्रमण करवाया जाए। कमेटी में मीडियाए राजनीतिक दल एवं बाहरी क्षेत्र से भी एक प्रतिनिधि रखा जाए। उक्त कदम गणतन्त्र दिवस के बाद शीघ्र ही अमल में लाया जाय। नारी निकेतन में रह रही संवासिनियों हेतु राज्य सरकार ने व्यापत कदम उठाये हैए परन्तु अभी भी काफी प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने सचिव भूपेन्द्र कौर औलख को निर्देश दिये कि हल्द्वानी एवं अल्मोड़ा में नारी निकेतन एवं बाल गृह में भी निरीक्षण करें तथा वहां की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाये। वहीं भवाली में स्थित सरकारी चिकित्सालय के अन्तर्गत खाली पड़े भवन का भी निरीक्षण कर देखा जाए कि उक्त भवन का प्रयोग किस प्रकार हो सकता है।