नारी निकेतन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नारी निकेतन मामले की अग्रिम जांच एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को बीजापुर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने नारी निकेतन मामले की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अब तक मिले सभी तथ्यों से अवगत कराये जाने पर मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए कि नारी निकेतन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और वहां रहने वाली संवासिनियों के सम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। यदि मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव एस राजू, सचिव डा.भूपिंदर कौर औलख, डीएम रविनाथ रमन, एसएसपी सदानंद दांते, निदेशक समाज कल्याण वीएस धानिक, एडीएम झरना कमठान उपस्थित थे।