ना रखना कदम इस राह पर तुम …..
आज नशा समाज में जिस तरह से अपनी मुंह फैला रही है वह देश के युवा वर्ग के लिए घातक सावित हो रही है | विदित हो की देहरादून की एक संस्था द्वारा नशे को लेकर देहरादून शहर के स्कूल कालेजो के छात्र छात्राओ पर एक सर्वे किया गया | एक हफ्ते तक चले इस अभियान में एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया जिसमे नशे को लेकर छात्र छात्राओ पर सर्वे के मुताविक 70% ऐसे छात्र छात्राएं होते है जो स्कूल के 9वीं और कालेजो के शुरूआती दौर में आने पर नशे रूपी जाल में फस जाते है | संस्था द्वारा सर्वे में यह भी ज्ञात हुआ की गलत संगत के द्वारा छात्र छात्राएं इस नशे रूपी गन्दी आदत को गले लगा लेते है | यदि सरकार एवम् अन्य संस्थाए मिलकर उन छात्र छात्राओ को जागरूक करे जो नशे नही करते परन्तु गलत संगत के माध्यम से नशे में लिप्त हो सकते है | साथ ही साथ सर्वे के माध्यम से यह स्पष्ट है की यदि नशे रूपी गलत आदत को ग्रहण करने जा रहे छात्र छात्राओं को रोका जा सके तो राज्य में नशे रूपी समस्या से अधिका अधिक लड़ाई लड़ी जा सकती है | माना की जो नशा कर रहे है उन पर भी ध्यान देना जरुरी है पर जो नशे की गिरफ्त में जा रहे हो उन पर अधिक ध्यान दिया जाय तो नशे रूपी मायाजाल को समाप्त किया जा सकता है |सरकार यदि उन अभियान के प्रति जो नशा करते है उनको नशा छोड़ने को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता एवं अन्य संसाधनों का ५० प्रतिशत उन पर खर्च करें जो नशे के दलदल में जा सकते है |
अरुण कुमार यादव-सम्पादक