निकिता ने इस तरह दीपिका का किया समर्थन , जानिये खबर
मनोरंजन कोना | यशराज फिल्म्स की नई पिक्चर ‘पठान’ का ट्रेलर आज सुबह रिलीज होने जा रहा है। इससे पहले फिल्म के कई नए पोस्टर भी सोशल मीडिया पर फिल्म कंपनी ने सोमवार को जारी किए हैं। लेकिन, इस फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी इस फिल्म के बायकॉट को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड होते रहे लेकिन इस बीच बिंदास अदाकारा निकिता घाग ने इस पूरे मामले में दीपिका पादुकोण के समर्थन में उन्हीं के जैसे रंग वाली बिकिनी में बोल्ड फोटो शूट कराकर सनसनी मचा दी है। निकिता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।।मॉडल और अभिनेत्री निकिता घाग ने फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर चल रहे विवाद को बेतुका बताया है और कहा कि किसी को देश में किसी रंग के परिधान पहनने से नहीं रोका जाना चाहिए। वह कहती हैं, ‘रंग का कोई धर्म नहीं होता। हर धर्म में इसका अलग अलग महत्व है। हिंदू धर्म में नारंगी रंग बलिदान का प्रतीक है। यह एक पवित्र और शुभ रंग भी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे बिकनी में या किसी के घर में टेबल क्लॉथ के रूप में इस्तेमाल करने से इस रंग का महत्व कम हो जाएगा।‘