नियो विज़न फाउंडेशन संस्था गरीब बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ सिखा रही है गीत संगीत
देहरादून में सहारनपुर चौक स्थित शिवाजी धर्मशाला में गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करने वाली नियो विज़न फाउंडेशन संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग , कापी किताबें , और खेल समाग्री में क्रिकेट किट , फ़ुटबाल , बैडमिंटन आदि वितरित किये | इस अवसर पर बच्चों को प्रसिद्ध संगीतकार अनुराग परमार (राजकिरण) द्वारा गीत संगीत की बारीकियां सिखाने के साथ साथ बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेणना युक्त संगीत भी सुनायें | संस्था अध्यक्ष गजेन्द्र रमोला ने इस अवसर पर कहा की बच्चे देश के भविष्य होते है इस लिए देश के भविष्य को अच्छे मार्गदर्शक और शिक्षित करना हमारा कर्तव्य बनता है | कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष गजेन्द्र रमोला , नरेंद्र , बिजेंद्र , साक्षी चौहान , मीना , प्रीती आदि लोग उपस्थित थे |