निर्दलीय प्रत्याशियों के हित में केंद्र सरकार का फैसला : अनूप नौटियाल
देहरादून। हमारा उत्तराखण्डजन मंच ‘हम’ के सरंक्षक एवं कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने केंद्र सरकार के 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटो के चलन पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम बताया है। अनूप नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से दुनिया में भारत की भ्रष्टाचार वाली छवि सुधरेगी साथ ही 500 और 1000 रूपए के नोट बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि इन नोटो के चलन पर रोक लगने से विभिन्न सेक्टर में लेन-देन सम्बन्धित कार्याे में पारदर्शिता आएगी और आय-व्यय का सही-सही ब्यौरा सरकार के पास मौजूद रहेगा। हमारा उत्तराखंडजन मंच के सरंक्षक अनूप नौटियाल ने कहा कि चुनावी दृष्टकोण से देखा जाए तो इस फैसले से चुनाव के समय पैसो से सम्बन्धित पारदर्शिता रहेगी। जो प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे का प्रयोग करते हैं उन पर कुछ हद तक नकेल कसी जा सकेगी। चुनाव के समय ब्लैक मनी का प्रयोग करने वाले प्रत्याशियों के लिए यह फैसला परेशानी वाला सबब हो सकता है। अनूप नौटियाल ने कहा कि स्वंय एक निर्दलीय प्रत्याशी होने के नाते वे केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश हैं।