निवर्तमान मुख्यमंत्री ने लघु फिल्म नई जिन्दगी किया विमोचन
देहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बीजापुर गैस्ट हाऊस में सांझी छत विकास समिति एवं चेतना चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा युवाओं को नशें के मकड़जाल से छुडाने एवं अपने भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित करने के लिए एक लघु फिल्म नई जिन्दगी का विमोचन किया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि नशा नई पीढ़ी के लिए बहुत नुकसानदेह एवं हानिकारक है |पूरे देश में जहाॅ-जहाॅ नशे के व्यापारी हमारी युवा पीढ़ी को असमय नरक में ढ़केल रहे है उससे हमारा युवा जो कि हमारा भविष्य है उसे चैपट किया जा रहा है हालाकि मेरी सरकार ने इस दिशा में काफी कार्य किया है व कई जनपदों में इसमें गिरावट आई है जिसमें मुख्यतः देहरादून, उधमसिंहनगर सहित कई जनपदों में इसके व्यापार व सेवन में काफी नियंत्रण किया गया है जो कि एक अच्छा संकेत है। कार्यक्रम की संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि समिति राज्य में जनजागरण व भाईचारा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिसमें छात्रवृति, कमजोर वर्ग की महिलाओं की सहायता व उन्हे प्रतिभा विकास का प्रशिक्षण भी शामिल है।