निशुल्क नेत्र जांच शिविर : 100 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण
रुड़की । रुड़की में शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी, प्रदीप कुमार वर्मा श्रीगोपाल नारसन अनुराधा रावत द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। रुड़की मोहल्ला हनुमान कॉलोनी में समाजसेवी प्रदीप वर्मा के निवास स्थान पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया गया इस मौके पर एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा श्रीगोपाल नारसन अनुराधा रावत संदीप कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया गया इस मौके पर एआरटीओ रुड़की ज्योति शंकर मिश्रा ने कहा आँखे हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अगर एक पल के लिए भी हमसे अलग हो जाये तो हमारी जिन्दगी में अन्धेरा छा जायेगा। आज कल के लैपटॉप और मोबाइल के समय में हम लगातर इन्ही सब चीजों से हमेशा लगे रहते है जिनसे हमारी आँखे कमजोर होने लगती है । हम सब को अपनी आँखों की देखभाल करते रहना चाहिए और समय समय पर जांच भी कराते रहना चाहिए ताकि आँखों की रौशनी हमेशा बनी रहे इस मौके पर पूर्व सांसद हरिद्वार राजेंद्र कुमार बॉडी ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हम सब को इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए उन्होंने कहा इस तरह के कैंप आगे भी हर वार्ड में लगाए जाएंगे श्रीगोपाल नारसन ने विश्व मानव समाचार का धन्यवाद किया और कहां पत्रकारिता के साथ- समाज सेवा भी करना पत्रकारिता की पहली पहचान है इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप वर्मा ने कहा समाज सेवा के कार्य प्रतिदिन होते रहना चाहिए और समाज को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते रहना चाहिए ताकि समय रहते हुए बीमारी को काबू में लाया जा सके आइक्यू हस्पताल की टीम द्वारा समस्त आंखों के मरीजों की जांच की गई जांच के दौरान 6 मरीजों को अपनी आंखों में मोतियाबिंद होने का पता कैम्प ही लग पाया है इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पल्लवी कुकरेती ने कहा मानव सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा है इन मौके पर बबीता संदीप वर्मा कोमल साक्षी रिशु पुष्पा सिल्की मोनिका शारदा प्रदीप वर्मा सतीश कश्यप बॉर्बी महावीर सिंह नीरज वर्मा अक्षय त्यागी शुभम वर्मा सब-इंस्पेक्टर योगेश सक्सैना ने कहा जवानों के लिए भी जल्द स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए जाएंगे।